एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को पहले ही बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है. वहीं, अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने इस फिल्म का विरोध किया है. SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पत्र लिखकर ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि फिल्म सिखों की छवि खराब करती है और इतिहास को “गलत ढंग से प्रस्तुत” करती है.

SGPC के अध्यक्ष सीएम मान को लिखा पत्र

सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) को लिखे पत्र में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताई है. धामी ने कहा कि अगर फिल्म पंजाब में रिलीज होती है, तो इससे सिख समुदाय में नाराजगी और गुस्सा पैदा होगा और इसलिए राज्य में इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि हमारे संज्ञान में आया है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) 17 जनवरी 2025 को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. धामी ने कहा कि SGPC ने पिछले साल 14 नवंबर को पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज का विरोध किया था. लेकिन दुख की बात यह है कि पंजाब सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

SGPC ने जारी की चेतावनी

वहीं, SGPC के अध्यक्ष धामी ने कहा कि SGPC पंजाब के सभी उपायुक्तों को एक पत्र भी सौंपेगी, जिसमें राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जाएगी. धामी ने कहा, ”अगर फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो हम राज्य स्तर पर इसका कड़ा विरोध करने के लिए मजबूर होंगे.