
Mahakumbh Mela District, प्रयागराज. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के साथ हो चुका है. इस दौरान 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. इन करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए शासन-प्रशासन ने भी तमाम व्यवस्थाएं की. अब इस महाआयोजन के समापन के बाद मेला क्षेत्र सूनसान हो गया है. वहीं महाकुंभ शुरू होने से पहले जो ‘महाकुंभ मेला’ जिला (Mahakumbh Mela District) अस्तित्व में आया था, क्या वह अब भी रहेगा, इसे लेकर लोगों के मन में सवाल है.

दरअसल, व्यवस्थाओं की दृष्टि से यूपी सरकार ने 1 दिसंबर 2024 को ‘महाकुंभ मेला’ जिला (Mahakumbh Mela District) बनाया. इसके लिए डीएम ने बाकायदा आदेश जारी किया था. हालांकि ये एक सामान्य प्रक्रिया है जो हर कुंभ में की दोहराई जाती है. अब महाकुंभ खत्म होने के बाद प्रदेश का 76वां जिला इस पूरे मार्च महीने के अंत तक अस्तित्व में रहेगा. इसमें प्रयागराज के परेड क्षेत्र से लेकर प्रयागराज जिले की 4 तहसील, सदर, सोरांव, फूलपुर, और करछना के 67 गांव को मिलाकर महाकुंभ जिला भी घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ के बाद अब पीपा पुल का क्या होगा? अब कहां होगी इसकी जगह?
तमाम प्रशासनिक अधिकारी किए गए थे तैनात
महाकुंभ मेला जिला घोषित होने के बाद इस नए जिले में सरकार ने डीएम, एसडीम, एसपी, एडिशनल एसपी की तैनाती की थी. इस बार विजय किरन आनंद को डीएम और राजेश द्विवेदी को एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई थी. साथ ही 3 एडीएम, 28 एसडीएम, एक तहसीलदार और 24 नायब तहसीलदार की भी तैनाती हुई थी. पुलिसिंग के लिए इस जिले में 56 थाने 155 पुलिस चौकी, एक साइबर सेल थाना, एक महिला थाना और तीन जल पुलिस थाने बनाए गए थे.

हालांकि इन सबके बीच डीएम के मुताबिक मेला खत्म होने के बाद भी अब भी कुछ प्रशासनिक काम बाकी हैं. जिसके खत्म होते ही जिला समाप्त की अधिसूचना भी जारी हो जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें