Metro in Bihar: राजधानी पटना में अगले साल तक मेट्रो चलाए जाने की पूरी संभावना है। वहीं मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में भी मेट्रो चलाए जाने को लेकर कवायद शुरू है। इन चारों शहरों में मेट्रो चलाने की संभावना है या नहीं, उस पर जनवरी में मुहर लग जाएगी। दरअसल, इन शहरों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट रिपोर्ट बनाने वाली एजेंसी राइट्स लिमिटेड ने नगर विकास एवं आवास विभाग से रिपोर्ट जमा करने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मांगा है। बता दें, एजेंसी ने इसी साल जुलाई में सर्वे का काम शुरू किया था, जिसकी रिपोर्ट नवंबर तक देनी थी। अब इसकी नई समय सीमा जनवरी तय की गई है।

बैठक में कई प्रतिनिधि लेंगे भाग
विभाग के अनुसार सर्वे का काम अंतिम चरण में है। फाइनल रिपोर्ट बनाए जाने से पहले डीएम की अध्यक्षता में स्टॉक होल्डर्स की बैठक होगी। इस बैठक में संबंधित जिले के डीएम, विधायक, विधान पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद शामिल होंगे। इन सभी से सर्वे और संभावित रूट आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

दरभंगा से जुड़ी बैठक हो चुकी है
इन चार शहरों में से दरभंगा के स्टॉक होल्डर्स की बैठक हो चुकी है। बाकी मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया में अगले एक पखवारे में बैठक आयोजित होने की संभावना है। इसके बाद मेट्रो के सर्वे की फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी, ताकि बाद में एलाइनमेंट या अन्य स्तर पर विरोध न हो। बता दें, दरभंगा की बैठक का नतीजा सकारात्मक नहीं रहा है। जनप्रतिनिधियों ने एजेंसी को शहर के विस्तार के अनुरूप मेट्रो रूट तय करने के लिए कहा है।

चारों शहरों में घनी आबादी
इन शहरों में घनी आबादी है। ऐसे में फिजिबिलिटी रिपोर्ट में देखा जाएगा कि मेट्रो एलिवेटड होगी या अंडरग्राउंड। मेट्रो का रूट क्या हो? जिससे कम-से-कम घर प्रभावित हों। इन पहलुओं पर रिपोर्ट बनाई जा रही। इधर, पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। पहले चरण में पांच स्टेशनों का निर्माण मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें