Xiaomi इसी सप्ताह चीन में Redmi K60 Ultra फोन लॉन्च किया है. अफवाह है ग्लोबल मार्केट में कंपनी इसी फोन को Xiaomi 13T सीरीज के नाम से लॉन्च करेगी. अब रेंडर्स का कहना है कि कंपनी Xiaomi 13T Pro के नाम K60 Ultra को लॉन्च करेगी. Redmi K60 Ultra फोन और Xiaomi 13T Pro के स्पेसिफिकेशन में हालांकि सब कुछ एक जैसा होगा, लेकिन इसके कैमरा में अंतर देखने को मिल सकता है.
13T Pro स्मार्टफोन गलती से Amazon UK में लिस्ट हो गया था , जिससे इसकी यूके कीमत का पता चलता है. एक ताजा रिपोर्ट में Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन की यूरोपीय कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है. 13T प्रो के कैमरा स्पेसिफिकेशन पिछली रिपोर्ट से मेल खाते हैं.
Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi ब्रिटेन में 13T का 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला सिंगल वेरिएंट £549 (लगभग 58,150 रुपये) में लॉन्च करेगा. Xiaomi 13T Pro के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत £699 (लगभग 74,100 रुपये) होगी. Xiaomi फ्रांस में वेनिला मॉडल को 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए €649 (लगभग 58,750 रुपये) की कीमत पर लॉन्च करेगा. 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले प्रो मॉडल की कीमत €999 (लगभग 90,500 रुपये) होगी.
Xiaomi 13T के लीक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलेगा. फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन, 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सेल कैमरा होगा. फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करेगा.
Xiaomi 13T Pro के लीक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलेगा. फोन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन, 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो और 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सेल कैमरा होगा. फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करेगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें