नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ट्रेन के साथ ही अब बसों के जरिए भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी. शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द्वारकाधीश रवाना हो रहे तीर्थ यात्रियों को टिकट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमें ट्रेन उपलब्ध कराती है, लेकिन उनके पास भी सीमित संख्या है. ऐसे में हम विचार कर रहे हैं कि बुजुर्गों को आसपास के तीर्थस्थलों की बसों से ही यात्रा कराई जाए.

उन्होंने कहा कि कम से कम हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या तो बस के जरिए भी तीर्थ यात्रा कराई जा सकती है. इस पर अब सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही इसकी शुरुआत भी की जाएगी.

त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 780 तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों के चेहरे पर खुशी देख कर बहुत अच्छा लगता है. आप लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं, जो आप लोगों को इतनी लंबी तीर्थ यात्रा करने का मौका मिल रहा है. भगवान करे आप लोगों की यात्रा शुभ हो. हमने दो साल पहले तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी. ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें भगवान ने साधन तो दिए, लेकिन वो अकेले हैं. उनके पास कोई सहारा नहीं है. फिर सरकार ने स्कीम निकाली कि आप तीर्थ यात्रा पर एक युवा को भी साथ ले जा सकते हैं. फिर तीर्थ यात्रा पर जाते हैं तो बहुत सारे दोस्त बन जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 72 ट्रेन जा चुकी हैं, जिनमें 71 हजार लोग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं. मेरी तो इच्छा है कि 60 वर्ष से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं, सभी बुजुर्गों को एक बार तीर्थ यात्रा पूरी करा दें, लेकिन इसके लिए ट्रेनों की कमी रहती है .