स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच रविवार को 26 जनवरी के दिन खेला जाएगा, ये मुकाबला ऑकलैंड में ही खेला जाएगा, मैच भी भारतीय समयानुसार दिन में 12.20 से शुरू होगा। जिस पर सबकी नजर रहेगी.

टीम इंडिया सीरीज में आगे

5 मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है, सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, और नए साल की शुरुआत विदेशी सरजमीं पर भी शानदार अंदाज में की थी.

पहले टी-20 में दिखा था जलवा

सीरीज के पहले टी-20 मैच में जहां न्यूजीलैंड की टीम 204 रन का बड़ा टारगेट सेट करने में कामयाब हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया इसे चेज करने में भी कामयाब रही थी. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था खासकर आखिरी के ओवर्स में श्रेयस अय्यर ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के झोली में जीत डाली, उस पारी ने सबका मन मोह लिया था.

दोनों टीम नए प्लान के साथ उतरेंगी मैदान में

लेकिन अब सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में दोनों ही टीम नए प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगी, क्योंकि अपने ही घर में सीरीज के पहले ही टी-20 मैच में  हार के बाद कीवी टीम किसी भी कीमत पर पलटवार के फिराक में रहेगी, तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को भी सतर्क होकर खेलना होगा, पहले टी-20 मैच में बड़े स्कोर को बल्लेबाजों ने चेज तो कर लिया लेकिन दूसरे टी-20 मैच में गेंदबाजों को भी बेहतर गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि हर मैच में इतने बड़े स्कोर को चेज करना आसान नहीं, ऐसे में गेंदबाजों को पहले टी-20 की अपेक्षा सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में बेहतर गेंदबाजी करनी  होगी.