स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से स्पोर्ट्स की दुनिया भी थम सी गई है.जिस क्रिकेट का शोर भारत में हर गल्ली मोहल्ले में गूंजती रहती थी और जो इंडियन क्रिकेट टीम कभी नहीं रूकती थी और लगातार क्रिकेट खेलती थी,वो भी पिछले कुछ महीने से इस कोरोना काल की वजह से रुक गई है.
क्रिकेट के सभी तरह के आयोजन बंद हो गए हैं, ऐेसे में अब अच्छी खबर ये मिल रही है कि क्रिकेट को भी अब फिर से पटरी पर लाने के प्रयास शुरू हो चुके हैं और भारतीय टीम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज खेलने के लिए अगस्त में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, दोनों ही देश के क्रिकेट बोर्ड इसके लिए राजी हो गए हैं, लेकिन अभी भी इस आयोजन के लिए सरकार की परमिशन मिलनी बाकी है. वैसे देखा जाए तो इससे पहले ये बात सामने आई थी कि जल्द ही इंडियन क्रिकेटर्स फिर से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अबतक खिलाड़ियों के लिए नई गाइडलाइन जारी नहीं की है.
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो जुलाई में कई और सीरीज भी शुरू हो सकते हैं, कई देशों के क्रिकेट बोर्ड इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जुलाई में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए सहमत हो चुके हैं, कोरोना वायरस की वजह से इस सीरीज का आयोजन ब़ॉयो सेक्योर स्टेडियम में हो सकता है, इसके अलावा पीसीबी ने साफ किया है कि तीन महीने तक उसके सभी खिलाड़ी बॉयो सेक्योर माहौल में ही रहेंगे, वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम भी जुलाई में इंग्लैंड का दौर कर सकती है.
मतलब साफ है कि अब इस कोरोना काल में क्रिकेट को पटरी पर लाने का काम शुरू हो चुका है और कई देशों के क्रिकेट बोर्ड अपने अपने तरीके से इसकी तैयारी में भी जुट चुके हैं.