पवन राय, मंडला। महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ रहे अपराध के बीच मध्य प्रदेश के मंडला पुलिस में कार्यरत सूबेदार ने अनोखी रोबोट डॉल बनाई। जो बच्चों को बैड टच और गुड टच की जानकारी देती है। पुलिस में पदस्थ सूबेदार योगेश राजपूत ने यह कारनामा कर दिखाया है। जिसके बाद मंडला एसपी ने स्कूली बच्चों को इस रोबोट डॉल की मदद से जानकारी देने का निर्णय लिया।
बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता को स्कूल के शिक्षक और पुलिस की मदद से समय-समय पर जानकारी दी जाती है। लेकिन अब मंडला पुलिस ने इस जानकारी को देने के लिए अनूठा तरीका निकाला है। बुधवार को बच्चों के सामने एक रोबोट डॉल को रखा गया, जिसके बाद बच्चे खुद डॉल को छूते हैं और रोबोट डॉल उन्हें बताती है कि यह गुड टच है या बैड टच है।
घर में दो मुंह की प्रजाति का सांप देख बच्चों की निकली चीख, लोग पहुंचे मारने तभी..
इस अनूठे प्रयोग से स्कूली बच्चे उत्साहित होकर डॉल के माध्यम से गुड टच बैड टच सीखेंगे। बच्चों में डॉल के प्रति भारी उत्साह दिखा है। पुलिस के इस प्रयोग से शिक्षक भी खुश हैं वे इस प्रयोग की काफी सराहना कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि ऐसे प्रयोगों से बच्चे बहुत आसानी से सीखते हैं और सिखाई जाने वाली बातों को लंबे समय तक याद रखते हैं।
रोबोट डॉल बनाने वाले सुबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि, पूरे प्रदेश में पुलिस अपराजिता अभियान चला रही है। जिसमें महिला और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी रही है। इसी अभियान को ध्यान में रखते हुए मैंने बच्चों के लिए यह रोबोट बनाई। जिसे देखकर बच्चे डॉल के पास जाएं उसे छुएं और फिर उन्हें डॉल के जरिए अहम जानकारी दी जा सके।
अपराजिता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर सम्पूर्ण जिले में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिससे मंडला पुलिस का यह अनूठा प्रयोग सफल हो रहा है। ग़ौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बालक बालिकाओं एवं महिला सुरक्षा के संबंध में अभियान चलाए जा रहे हैं, ऐसे में यह रोबोट डॉल अभियान को सफल बनाने में काफी सहायक सिद्ध हो रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक