Bihar News: लोकसभा चुनावों में 3 सीटों पर जीत दर्ज कराने वाली प्रदेश कांग्रेस अब 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं, अब वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं, तमाम राजनीतिक दलों की भांति प्रदेश अध्यक्ष का ध्यान चुनाव के पहले जहां अपनी जमीन मजबूत करने पर है. वहीं, जनता के बीच जाकर उन्हें अपनी नीतियों और कार्यो का ब्योरा की तैयारी में हैं.

बिहार भ्रमण पर निकलने की योजना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह 14 जनवरी के बाद बिहार भ्रमण पर निकलने की योजना है. कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा जल्द ही संभव है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि जनता डॉ. अखिलेश के कार्यों को नजर अंदाज नहीं करेगी. उनके नेतृत्व में सुस्त पड़ी कांग्रेस को एक नई दिशा मिली है. पार्टी नेता कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद पहले वर्ष में बांका के मंदार पर्वत से 900 किलोमीटर की पद यात्रा पर निकले.

माने जाते हैं अच्छे रणनीतिकार 

महंगाई और इलेक्ट्रॉल बांड जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करते रहे. स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ पहली आवाज डॉ. अखिलेश के नेतृत्व में उठाई गई. पहली बार सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में अब पार्टी अपने भावी कार्यक्रमों पर जोर लगा रही है, ताकि चुनाव में आशा के अनुरूप सफलता प्राप्त की जा सके.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अब लोग सिर्फ 2 घंटे में पहुंचेंगे पटना से राजगीर, श्रमजीवी से भी मिली फास्ट ट्रेन