स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में हर दिन रोचक घमासान हो रहे हैं, कौन सी टीम कब बाजी पलट दे कोई नहीं जानता, आईपीएल में बुधवार को भी एक मुकाबला खेला जाएगा, मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी, ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा।
कौन मारेगा बाजी ?
जब मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा तो इस मैच के एक-एक गेंद पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी जहां एम एस धोनी कर रहे हैं, और उनकी कप्तानी में टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है साथ ही एम एस धोनी मिडिल ऑर्डर में गजब की बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। पिछले मैच में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एम एस धोनी की धमाकेदारी बल्लेबाजी देखने को मिली थी।
वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, और ये टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है, टीम में जसप्रीत बुमराह के तौर पर दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज है, युवराज सिंह हैं, इसके अलावा भी टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी हैं, और उससे भी बड़ी बात मुकाबला मुंबई में है जिसे हर हाल में मुंबई इंडियंस की टीम जीतना चाहेगी।
मौजूदा सीजन में दोनों टीम
मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने जहां 3 मैच अबतक खेल लिए हैं जिसमें से 1 मैच में तो टीम को जीत मिली है तो वहीं 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दूसरी ओर जिस चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से मुंबई का मुकाबला है वो टीम तो मौजूदा सीजन में भी शुरुआत से ही तूफानी फॉर्म में चल रही है, मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अबतक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मुकाबले में टीम को जीत मिली है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम किस तरह के लय में है और मुंबई इंडियंस के सामने किस तरह की चुनौती है।