रायपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित कई जिलों ने अपने यहां लॉक डाउन लगाया था। जिसकी मियाद कल गुरुवार को खत्म हो रही है। लॉक डाउन आगे फिर बढ़ाया जाएगा या नहीं इसे लेकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान आया है।

चौबे ने कहा है कि लॉक डाउन से कोरोना कंट्रोल हुआ है और संक्रमण रुका है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को अधिकृत किया है कि लॉक डाउन को लेकर वो निर्णय ले सकते हैं। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में संक्रमण ज्यादा था। दुकानों के खुलने का समय कलेक्टर तय करेंगे।

आपको बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें कोरोना की स्थिति को हुए लॉक डाउन के निर्णय का अधिकार कलेक्टरों के ऊपर छोड़ दिया गया था। बैठक में निर्णय लिया गया था कि कोई भी जिला अचानक लॉक डाउन नहीं लगाएगा और तीन दिन पहले इसकी सूचना जनता को देनी होगी।