रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 22 से 28 अक्टूबर तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इससे आगे लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस पर चर्चा करने के लिए कल दोपहर बैठक होगी. मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता ने यह समीक्षा बैठक होगी. जिसमें कलेक्टर एस भारतीदासन समेत कई जिला अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कोरोना को लेकर रायपुर के मौजूदा हालात को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी​ दिनों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. हालांकि लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय बैठक में ही तय होगा. अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. कल राजधानी में लॉकडाउन का आखिरी दिन है.

बता दें कि राजधानी रायपुर में अकेले कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 777 हो गई है. जिसमें से 13 हजार से अधिक लोग स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिर भी अभी 10 हजार 367 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज जारी है. वहीं कोरोना से 387 लोगों की मौत हो चुकी है.