रायपुर। देश में कोरोना लॉकडाउन में भी लगातार संक्रमण बढ़ रहे है. इसे देखते हुए लॉकडाउन आगे और बढ़ाया जाएगा या नहीं ? इस पर से आज सस्पेंस खत्म हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन बढ़ाने पर बातचीत करेंगे. इसलिए यह बातचीत बहुत महत्वपूर्ण है. इसके बाद बड़ा फैसला लिया जाएगा.
पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले हुई मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में कहा था कि आप सभी अपने प्रदेशों में लॉक डाउन कैसे हटाया जाए, इस पर अपने-अपने राज्यों की स्थिति के आधार पर रिपोर्ट तैयार करके भेजें. हालांकि उड़ीसा और पंजाब ने 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी संकेत दिए हैं कि वह भी लॉक डाउन बढ़ा सकता है.
भारत में कोरोना वायरस अब तेजी से बढ़ रहा है. देश में कुल में मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 7600 हो गई है. जब देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या कम थी, तब 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया. आज संख्या बढ़ गई है, तो लॉकडाउन में किसी तरह की छूट दी जाएगी.
ऐसे में फिर से लॉकडाउन को कम से कम 14 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है. कई राज्य सरकारें भी इस बात का समर्थन कर रही हैं. हालांकि अब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बाद ही इस फैलसा लिया जाएगा.