सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि निकाय चुनाव में अपना समर्थन देकर जनता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विकास परक नीतियों पर अपनी मुहर लगा दी है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा अगले साल होने वाले आम चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह सहारनपुर की जनता और एक एक कार्यकर्ता का अभिनन्दन करते हैं. जिन्होंने सहारनपुर नगर निगम सीट दिलाने के साथ देवबन्द में कमल खिलाने का कार्य किया है. नगर निगम की सभी 17 सीटेर भाजपा की झोली में है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 सीटो पर कब्जा जनता के आशीर्वाद से जीत हो जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब कलयाण, किसान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भाजपा का भय दिखाकर जात पात की राजनीति करने वालों को निकाय चुनाव में जनता ने फेल कर दिया है. सहारनपुर जनपद में एक मुस्लिम भी चुनाव जीते है. इससे सपा, बसपा व रालोद में खलबली मची है. भाजपा 2024 में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी और विपक्ष जीरो होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक