लंदन। विम्बलडन के पुरुष सिंगल्स के रोमांचक खिताबी मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मात देकर नए चैंपियन बन गए. 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने 4 घंटे और 42 मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से जोकोविच को मात दी.

कार्लोस अल्कारेज के करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. अल्कारेज ने पिछले साल नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था. दूसरी ओर नोवाक जोकोविच का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. नोवाक यदि यह मैच जीतते तो वह पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेते. फेडरर ने आठ बार विम्बलडन ट्रॉफी अपने नाम की थी.

मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह जोकोविच के नाम रहा. उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी को सिर्फ एक गेम जीतने का मौका दिया. फिर अल्कारेज ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और सेट को टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहे. टाईब्रेकर में अल्कारेज ने नोवाक की गलतियों का फायदा उठाते हुए मैच में 1-1 की बराबरी कर ली. इसके बाद अल्कारेज ने तीसरे सेट को 6-1 से जीत लिया.

नोवाक भी कहां हार मानने वाले थे और उन्होंने चौथा सेट जीतकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. फिर पांचवें एवं आखिरी सेट के तीसरे गेम में अल्कारेज ने जोकोविच की सर्विस तोड़ दी, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. मैच में नोवाक और अल्कारेज दोनों ने ही 5-5 मौकों पर एक दूसरे की सर्विस तोड़ी.

इसके पहले कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को हराया था. अल्कारेज ने मेदवेदेव पर सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की थी. वहीं नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के यानिक सिनर को 6-3 6-4 7-6 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.