Windows Laptop Voice Access Feature: टेक्नोलॉजी डेस्क. क्या आपने कभी सोचा है कि जैसे हम फोन को वॉयस कमांड से चलाते हैं, वैसे ही लैपटॉप को भी कंट्रोल किया जा सके? अब ये मुमकिन है और इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा ऐप इंस्टॉल करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी. Windows लैपटॉप में पहले से मौजूद Voice Access नाम का फीचर इस काम को बेहद आसान बना देता है.

इस फीचर को ऑन करने के बाद आप अपनी आवाज़ से ही लैपटॉप को चला सकते हैं. चाहे ईमेल लिखना हो, फाइल ओपन करनी हो या फिर सिस्टम शटडाउन करना हो, बस कमांड दीजिए और लैपटॉप तुरंत काम कर देगा.

Also Read This: गूगल ने लॉन्च किया फ्री वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म, ऐसे करें इस्तेमाल

Windows Laptop Voice Access Feature
Windows Laptop Voice Access Feature

Windows Laptop में Voice Access कैसे ऑन करें? (Windows Laptop Voice Access Feature)

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप पर Windows + S बटन एक साथ दबाएं.
  2. सर्च बार में Voice Access टाइप करें.
  3. अब स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा – Do you want to continue and set up voice Access?
  4. यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे – Yes, Continue और No, Thanks.
  5. फीचर को एक्टिव करने के लिए Yes, Continue पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद आपके लैपटॉप में Voice Access ऑन हो जाएगा.
  7. अब आपको Microphone को एक्टिवेट करना होगा ताकि लैपटॉप आपकी आवाज़ को सुन और समझ सके.

Also Read This: iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए क्रिएटर्स के लिए कौन-सा मॉडल है बेस्ट

क्या-क्या काम करेगा Voice Access? (Windows Laptop Voice Access Feature)

  • ईमेल या कोई भी लंबा टेक्स्ट टाइप करना
  • किसी भी ऐप या फाइल को ओपन करना
  • सिस्टम को शटडाउन करना
  • स्क्रीन पर नेविगेशन और बेसिक टास्क कंट्रोल करना

यानि अब लैपटॉप चलाना और भी आसान हो गया है. बिना टाइपिंग के, सिर्फ अपनी आवाज से आप कई काम तुरंत कर पाएंगे.

Also Read This: Lok Adalat: ट्रैफिक चालान माफ करवाने के लिए कल का सुनहरा मौका, साथ ले जाएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट