दिल्ली। माइक्रोसाफ्ट के विंडोज आपरेटिंग सिस्टम के बिना आप कंप्यूटर चलाने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। कंपनी ने अपने मशहूर विंडोज 7 को बंद कर दिया है

दुनियाभर के करोड़ों कंप्यूटर में विंडोज 7 यानि कि Microsoft windows 7 का इस्तेमाल किया जाता है। अपने ईजी फंक्शनिंग और इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटरफेस आसान होने केे चलते ये बहुत पसंद किया जाता रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई फीचर्स दिए हैं।

इस बीच कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि उसने 14 जनवरी 2020 से विंडोज 7 का सपोर्ट बंद कर दिया है। साथ ही यूजर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए किसी प्रकार का अपडेट नहीं मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने इस सॉफ्टवेयर को 2009 में लॉन्च किया था। कंपनी विंडोज 7 बंद होने की जानकारी यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए दे रही है।