शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के फूंडहर स्थित फिलिंग द ब्लेंक्स कैफे में बीती रात पुलिस ने दबिश दी. कैफे की आड़ में ग्राहकों को हुक्का और शराब परोसा जा रहा था. पुलिस ने छापे के दौरान प्रीमियम क्वालिटी की शराब और बियर की बोतलें जब्त की.

‘फिलिंग द ब्लेंक्स कैफे’ में दबिश के दौरान कोतवाली सीएसपी अंजनेय वार्ष्णेय की टीम को 4 बॉटल चिवास रिगल, 1 एब्सोल्यूट वोदका, 1 सुला ब्रूट, 4 बडवाइसर मैग्नम, 2 बडवाइसर प्रीमियम बियर की बोतल मिली. मामले में कैफे संचालक आरोपी तारिक खान के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है. जानकार बताते हैं कि वीआईपी रोड की अनेक कैफों में शराब परोसे जाने के साथ हुक्का का भी मजा दिलाया जाता है.

कोतवाली सीएसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि वीआईपी रोड स्थित फील इन द ब्लेंक्स कैफे में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायत मिली थी. सूचना के आधार पर तेलीबांधा पुलिस के सहयोग से मौके पर दबिश दी गई है. कैफे में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही था. कैफे से महंगी शराब और बीयर की बॉटल जप्त की गई है.