रायपुर। शराब पर सरकार का अगला कदम क्या होगा, इसके लिए सरकार ने कवायद शुरु कर दी है। 14 फरवरी को कैबिनेट ने अलग अलग राज्यों की नीति का अध्ययन करने के लिए एक अध्ययन दल बनाया था। इस अध्ययन दल की पहली बैठक 5 मई को होगी। बैठक लाभांडी के आबकारी भवन में दोपहर 3 बजे से होगी।
अध्ययन दल शराब बंदी करने वाले राज्य गुजरात और बिहार के साथ उन राज्यों की नीतियों को भी समझेगा जहां शासन द्वारा बनाए गए सार्वजनिक उपक्रम शराब बेचने का काम करती है। ये राज्य तमिलनाडु, केरल, दिल्ली तथा झारखंड हैं। छत्तीसगढ़ अभी इसी नीति के तहत खुद निगम बनाकर शराब बेच रही है।
आबकारी विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित अध्ययन दल में लोकसभा क्षेत्र बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप और जांजगीर-चांपा के सांसद कमलादेवी पाटले शामिल हैं। कवर्धा के विधायक अशोक साहू, कुनकुरी के विधायक रोहित कुमार साय, सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री सम्मानित फूलबासन बाई और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष विभा राव को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा चार्टडे एकाउंटेंट दीपक बतरा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर के एम.डी. (मेडीसीन) डॉ. शशांक गुप्ता, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी और वाणिज्यिक कर विभाग के विशेष सचिव को भी अध्ययन दल में शामिल किया गया है।