शिवम मिश्रा, रायपुर। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही शराब की व्यवस्था होने लगी है. काठडीह स्थित पुरानी शराब भट्ठी से अलग-अलग वैरायटी के 123 पेटी शराब मुजगहन पुलिस ने जब्त की, जिसकी कीमत करीबन चार लाख रुपए होने का अनुमान है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, जब्त 123 पेटी शराब में 112 इम्पैक्ट, 9 पेटी मैकडोनाल्ड नंबर वन और 2 पेटी हंड्रेड पाइपर शामिल है.  मुजगहन थाना प्रभारी आरएन पांडेय के मुताबिक, शनिवार रात 10 बजे के आसपास मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिलीप चंद्राकर की बन्द शराब भट्टी में दारू पड़ी है. मौके से 123 पेटी शराब जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है. माल जब्त करने के बाद पुलिस दिलीप चंद्राकर के घर पहुंची तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था.