विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान सेना की कस्टडी में हैं. उनके पिता रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी एस. वर्तमान ने 2 साल पहले बनी एक फिल्म में सलाहकार की भूमिका निभाई थी, जिसमें एक भारतीय पायलट पाकिस्तान की सीमा में गिर जाता है. अब असल जिंदगी में बेटे के साथ फिल्म की कहानी घटित हो गई.

चेन्नै. वर्ष 2017 में मशहूर फिल्म निर्देशक मणि रत्नम की ‘कतरू वेलियिदाई’ फिल्म में ऐक्टर कार्ति ने भारतीय वायुसेना के एक ऐसे स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभाई थी, जिसका जेट विमान सीमापार गिर जाता है और वह पाकिस्तान की जेल में कैद हो जाता है. फिल्म में ऐक्टर आखिर में सकुशल अपनी फैमिली के पास लौट आता है. रिटायर्ड एयर मार्शल एस. वर्तमान ने इस फिल्म के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी, जिनके खुद के बेटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ फिल्म की कहानी, असल जिंदगी में घटित हो गई.

चेन्नै के ताम्बरम इलाके के पास एक डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी एस. वर्तमान के पिता को पूरा भरोसा है कि उनका बेटा जल्द ही सुरक्षित घर लौटेगा. वर्तमान अपनी रिटायरमेंट के बाद से ही यहां रहते हैं और संकट की इस घड़ी में उनके साथ कुछ करीबी मौजूद हैं. मीडिया और स्थानीय लोगों की भीड़ को वर्तमान के घर से दूर रखा गया है. स्थानीय विधायक और सांसद ने मुश्किल की इस घड़ी में वर्तमान फैमिली से बात कर उनका हाल जाना.

मेरा बेटा सच्चा सिपाही, सकुशल घर लौटेगा’

रिटायर्ड एयर मार्शल एस. वर्तमान ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनका बेटा एक सच्चा सिपाही है. बता दें कि इंडियन एयरफोर्स के धमाकेदार ऐक्‍शन के बाद बुधवार को पड़ोसी मुल्‍क ने भारतीय सैन्‍य प्रतिष्‍ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को तो मार गिराया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान देश का एक मिग-21 जेट भी नष्ट हो गया. जेट के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा में गिर गए, जिसके बाद से वह पाकिस्तानी सेना की कस्टडी में हैं. उनके कई फोटो और विडियो भी जारी किए गए हैं.

पत्नी भी रिटायर्ड हेलिकॉप्टर पायलट

विंग कमांडर अभिनंदन ने अमरावती के सैनिक स्कूल में पढ़ाई की और 2004 में बतौर फाइटर पायलट भारतीय वायुसेना जॉइन कर लिया. उनकी फैमिली में कई लोग सेना से जुड़े हुए हैं. अभिनंदन के पिता खुद वायुसेना में अधिकारी रह चुके हैं. वहीं जाबांज पायलट की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर तन्वी मारवाह एक रिटायर्ड हेलिकॉप्टर पायलट हैं.उनका एक बेटा भी है. कॉलोनी के गार्ड ने बताया कि अभिनंदन अक्सर छुट्टियों में अपने पैरंट्स से मिलने आते थे.

पिता को 40 तरह के एयरक्राफ्ट्स चलाने की महारत

विंग कमांडर अभिनंदन के पिता वर्तमान सीनियर ने 1973 में फाइटर पायलट के तौर पर वायुसेना जॉइन किया था, 40 तरह के एयरक्राफ्ट्स को चलाने की महारत रखने वाले वर्तमान के पास 4 हजार घंटे उड़ान का अनुभव है. करगिल जंग के समय वह ग्वालियर में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर थे, जहां उन्होंने मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ऑपरेट किया था. इस एयरक्राफ्ट ने युद्ध में मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.