नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे में कैद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान कल रिहा करेगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक संसद में इसका ऐलान किया है. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान कल भारतीय पायलट को रिहा करेगा. इमरान खान ने कहा कि शांति के कदम के तौर पर पायलट की रिहाई का कदम उठाया गया है.

आपको बता दें इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कहा था कि यदि भारतीय वायुसेना के पायलट की वापसी से भारत के साथ तनाव कम होता है तो पाकिस्तान इस पर विचार करने को तैयार है. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पाक आर्मी विंग कमांडर अभिनंदन को बाघा बार्डर में हिन्दुस्तान की सेना को सौंप सकती है.

बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होकर आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया था. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत पर बुधवार को हमला कर दिया था. पाकिस्तानी वायु सेना के विमान ने जम्मूकश्मीर के राजौरी और पुंछ में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए थे. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के एफ 16 विमान को खदेड़ते हुए मार गिराया है. वहीं पाकिस्तान ने भी भारत एक मिग विमान को मार गिराने का दावा किया था और उसने विमान के पायलय विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार किया है. जिसके चार वीडियो उसने सोशल मीडिया पर भी जारी किया था.

 

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तानी सेना के कब्जे में कैद विंग कमांडर अभिनंदन भारत पहुंचने पर क्या कहेंगे? देखिये वीडियो