Winner Muslim Candidate List: चुनाव आयोग (election Commission) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result) के नतीजों के ऐलान कर दिया है। 543 सीटों में से 240 पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस को 99 सीटों पर सफलता मिली है। वहीं इस साल लोकसभा चुनाव में कुल 78 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में थे, जो पिछले चुनाव से काफी कम है। इसमें से 17 मुस्लिम उम्मीदवार ने जीत हासिल कर लोकतंत्र के मंदिर में कदम रखा है। हैदराबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जीत हासिल की है। साथ ही पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर पहली चुनाव लड़े क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने दिग्गज कांग्रेस के नेता और छह बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया। इस लिस्ट नें इमरान मसूद (Imran Masood) से लेकर रकीबुल हुसैन (Rakibul Hussain )तक मुस्लिम चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। जानिए कौन हैं ये 17 मुस्लिम कैंडिडेट जिन्होंने जीत हासिल की हैः-

Winner Ministers List: अमित शाह-राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत MODI सरकार के 21 मंत्रियों ने दर्ज की जीत, जानें लिस्ट में कौन-कौन

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर पहली बार दावेदार यूसुफ पठान ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता और छह बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को 85,022 वोटों से हराया। वहीं असम के धुबरी में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुखिया मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल को कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 10 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराकर संसद का टिकट कटाया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने माधवी लता पर 3,38,087 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर हैदराबाद सीट बरकरार रखी है।

Loser Ministers List: स्मृति ईरानी-अर्जुन मुंडा समेत MODI सरकार के 15 मंत्रियों ने चखा हार का स्वाद, जानें लिस्ट में कौन-कौन

यूसुफ पठान

सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने 64,542 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं कैराना से समाजवादी पार्टी की 29 वर्षीय उम्मीदवार इकरा हसन चौधरी ने बीजेपी के प्रदीप कुमार पर 69,116 वोटों से जीत हासिल की। गाजीपुर से निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी ने 5.3 लाख वोट लेकर एक बार फिर यह सीट जीती।

रकीबुल हुसैन

लद्दाख में निर्दलीय मोहम्मद हनीफ जीते

लद्दाख में, स्वतंत्र उम्मीदवार मोहम्मद हनीफ ने 27,862 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। एक अन्य स्वतंत्र उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख ने 4.7 लाख वोट हासिल करके जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट जीत ली है। उत्तर प्रदेश में, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह ने 4,81,503 वोट हासिल करके रामपुर सीट जीती, जबकि जिया उर रहमान ने संभल में 1.2 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

देश के ‘दिल’ पर बीजेपी का कब्जाः दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज की, सबसे बड़ी जीत चंदोलिया की… जानें- क्या बना रिकॉर्ड

इमरान मसूद

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने जम्मू और कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 2,81,794 वोटों से हराया। श्रीनगर में एनसी उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा को 1.80 लाख वोट मात दी।

बदरुद्दीन अजमल 10 लाख वोटों से हारे

बिहार में कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने किशनगंज सीट पर जदयू के मुजाहिद आलम को 50 हजार से अधिक वोटों से ह​राया। वहीं ​कटिहार में तारिक अनवर ने जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को 49 हजार से अधिक वोटों से मात दी। असम के धुबरी में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुखिया मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल को कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 10 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराकर संसद का टिकट कटाया। पश्चिम बंगाल की जांगीपुर सीट पर टीएमसी के खलीलुर्रहमान ने कांग्रेस के मुर्तजा हुसैन बकुल को 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया। टीएमसी के अबू ताहिर खान ने मुर्शिदाबाद में सीपीएम के मोहम्मद सलीम को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया। उलुबेरिया में टीएमसी की सजदा अहमद ने भाजपा के अरुणोदय पॉलचौधरी को 2 लाख से अधिक वोटों से मात दी।

Lok Saha Result On PM Modi: चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, कर दिया ये बड़ा दावा

17 मुस्लिम कैंडिडेट जिन्होंने जीत हासिल की

  • यूसुफ पठान
  • रकीबुल हुसैन
  • असदुद्दीन ओवैसी
  • इमरान मसूद
  • इकरा हसन चौधरी
  • अफजाल अंसारी
  • मोहम्मद हनीफ 
  • अब्दुल राशिद शेख
  • मोहिबुल्लाह
  • जिया उर रहमान
  • मियां अल्ताफ अहमद
  • आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी
  • मोहम्मद जावेद
  • तारिक अनवर
  • खलीलुर्रहमान
  • अबू ताहिर खान
  • सजदा अहमद

Lok Sabha Result 2024 Live: 400 पार के नारे की निकली हवा, BJP को 300 पार करने में छूट रहे पसीने, 10 साल बाद कांग्रेस 100 सीटों के पार, जानें सभी राज्यों का हाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H