सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके साथ विधानसभा में विधायकों द्वारा रखे गए सवालों का जवाब निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ अपडेट : सर्चिंग में मिले 4 और शव, एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों की संख्या हुई 16, 3 जवान हुए शहीद

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से तमाम संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है. इसमें विधानसभा के प्रश्नों का उत्तर निर्धारित समय पर तैयार करने के लिए कार्यालयों को शनिवार और रविवार को भी खोलने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलने वाला छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवा रायपुर में बनी नई विधानसभा बिल्डिंग में होने जा रहा है. यह सेशन चार दिनों तक चलेगा. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

विधायकों ने पूछे 628 सवाल

विधायकों ने सत्र के लिए कुल 628 सवाल सबमिट किए हैं, जिनमें से 604 सवाल ऑनलाइन और 24 सवाल ऑफलाइन सबमिट किए गए हैं. ये सवाल मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था, धान खरीद में दिक्कतें, खराब सड़कें, राशन डिस्ट्रीब्यूशन और एडमिनिस्ट्रेटिव गड़बड़ियों जैसे मुद्दों से जुड़े हैं. उम्मीद है कि असेंबली में इन टॉपिक पर ज़ोरदार बहस होगी.

पहले दिन ‘छत्तीसगढ़ विज़न 2047’ पर होगी विशेष चर्चा

14 दिसंबर को सत्र का पहला दिन होगा, और इस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा. इसकी जगह राज्य सरकार के दीर्घकालिक विकास रोडमैप ‘छत्तीसगढ़ विज़न 2047’ पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके बाद सोमवार से बुधवार तक सामान्य कार्यवाही चलेगी, जिसमें प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्य शामिल रहेंगे.