Winter Finger Swelling Home Remedies: ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. कई लोगों को ज्यादा ठंड में बार-बार बुखार भी आ जाता है. लेकिन सर्दियों में हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन, दर्द, खुजली या छाले (चिलब्लेन्स) की समस्या होना भी काफी आम है. इससे राहत पाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय और जरूरी सावधानियां अपनाई जा सकती हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Also Read This: खूबसूरत त्वचा के लिए खाएं फल, और पाएं नेचुरल ग्लो

Winter Finger Swelling Home Remedies
Winter Finger Swelling Home Remedies

Also Read This: Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी

गुनगुने पानी में हाथ-पैर डुबोएं: बहुत ठंडे या बहुत गर्म पानी से बचें. दिन में 1 से 2 बार करीब 10 मिनट तक गुनगुने पानी में हाथ-पैर डुबोने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

सरसों के तेल से मालिश: सोने से पहले उंगलियों और पंजों में सरसों के तेल से हल्की मालिश करें. इससे रक्त संचार बढ़ता है और सूजन कम होती है.

Also Read This: Almonds Benefits : बादाम छीलकर खाएं या बिना छीले? जानिए किस तरह खाना है ज्यादा फायदेमंद

एलोवेरा जेल लगाएं: एलोवेरा जेल खुजली, जलन और सूजन में राहत देता है. दिन में 2 बार प्रभावित जगह पर लगाएं.

हल्दी वाला दूध: हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर के अंदर की सूजन कम करने में मदद करते हैं.

Also Read This: टूटे हुए नारियल को महीनों तक इस तरह करें स्टोर, नहीं होंगे खराब …

लहसुन का सेवन: लहसुन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. इसे खाने में शामिल करें या सुबह खाली पेट 1 कली लें.

विटामिन E ऑयल: विटामिन E ऑयल छालों और ड्राइनेस में काफी फायदेमंद होता है. इसे नियमित रूप से लगाएं.

Also Read This: Potato Parathas From Millet Flour : बाजरे के आटे से बनाएं आलू के परांठा, ठंड में सुबह-सुबह करें स्वादिष्ट नाश्ता…

जरूरी सावधानियां

1- हाथ-पैर हमेशा गर्म रखें, दस्ताने और मोजे पहनें.
2- अचानक ठंड से गर्म या गर्म से ठंडे माहौल में न जाएं.
3- ज्यादा देर तक हाथ-पैर गीले न रखें.
4- धूम्रपान और ज्यादा कैफीन के सेवन से बचें.
5- तंग जूते या चप्पल पहनने से बचें.

Also Read This: आपने भी अभी करवाई है नोज-ईयर पियर्सिंग, तो इन बातों का रखें ध्यान नहीं होगा इंफेक्शन …