कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में सर्दी का कहर लगातार जारी है। शहर का तापमान दिन में शिमला तो रात पचमढ़ी जैसा है। ग्वालियर में शुक्रवार को भी सीवियर कोल्ड डे रहा। जिले में लगातार छटवें दिन सूरज नहीं निकला। कोहरे की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

ग्वालियर में रात का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री रहा। दिन का तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री कम दर्ज किया गया। शिमला में दिन का पारा 17 डिग्री और पचमढ़ी में रात का पारा 11.4 डिग्री रहा। कश्मीर हिमाचल की बर्फीली हवाओं ने अंचल में ठिठुरन बढ़ा दी है। 14 जनवरी तक फिलहाल कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलेगी।

Weather Update Today: मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी, कई जिलों में आज भी छाए रहेंगे बादल, बारिश का अलर्ट

स्कूलों में छुट्टी घोषित

सर्दी के सितम को देखते हुए कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए आज शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आदेश जारी किए हैं। प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवी तक संचालित होने वाले सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

MP Corona Update: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, राजधानी में 5 नए संक्रमित मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 21 पहुंची

कोहरे के चलते रेल यातायात प्रभावित

कोहरे के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली पंजाब से आने वाली ट्रेनें 11 घंटे देरी से चल रही है। ग्वालियर आने वाली ट्रेनें की लेट पहुंच रही है। दिल्ली से आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस 11 घंटे, अमृतसर से नांदेड सचखंड एक्सप्रेस 9 घंटे, कुरुक्षेत्र से खजुराहो जाने वाली ट्रेन 7:30 घंटे, योग नगरी उत्कल एक्सप्रेस 5:30 घंटे, निजामुद्दीन जबलपुर महाकौशल 4 घंटे, चंडीगढ़ मदुरई तीन घंटे, श्रीधाम और झेलम एक्सप्रेस 3 घंटे लेट चल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus