Winter Immunity Kadha Benefits: सर्दियों के मौसम में ठंड के साथ-साथ कई तरह की मौसमी बीमारियाँ जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और जोड़ों में दर्द आदि बढ़ जाती हैं. ऐसे में शरीर की इम्यूनिटी मजबूत रखना बहुत जरूरी हो जाता है. आयुर्वेद में काढ़ा को शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बेहद लाभकारी बताया गया है. आने वाली ठंड में आप इन काढ़ों का सेवन जरूर करें और अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाएं. आइए जानते हैं विस्तार से.
Also Read This: बदलते मौसम का नया खतरा: सिर्फ सर्दी-जुकाम नहीं, कानों में बढ़ रहा इंफेक्शन! जानिए कैसे रखें सुरक्षा

तुलसी-अदरक काढ़ा
सामग्री: 4–5 तुलसी की पत्तियाँ, 1 इंच अदरक का टुकड़ा (कुचला हुआ), ½ चम्मच काली मिर्च, 1 चम्मच शहद (ठंडा होने पर डालें)
फायदे: सर्दी-जुकाम, गले के दर्द और खांसी में राहत देता है. इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करता है.
हल्दी-दालचीनी काढ़ा (Winter Immunity Kadha Benefits)
सामग्री: ½ चम्मच हल्दी, 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी, 1 चम्मच शहद
फायदे: एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है.
Also Read This: बाल झड़ना रोकने का असरदार उपाय, घर पर ऐसे बनाएं आंवले का तेल
नींबू-शहद-अदरक काढ़ा
सामग्री: 1 कप पानी, ½ नींबू का रस, 1 चम्मच शहद, 1 इंच अदरक
फायदे: शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है. विटामिन-C से इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.
गिलोय-तुलसी काढ़ा (Winter Immunity Kadha Benefits)
सामग्री: गिलोय की डंडी (2–3 इंच), 5 तुलसी की पत्तियाँ, थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर
फायदे: वायरल इंफेक्शन से बचाव करता है. शरीर में ऊर्जा और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
Also Read This: प्रदूषण से बिगड़ रही सेहत! जानें आसान घरेलू उपाय जो देंगे राहत
अश्वगंधा-म्यूलठी काढ़ा
सामग्री: 1 चम्मच अश्वगंधा पाउडर, ½ चम्मच म्यूलठी, 1 कप पानी
फायदे: तनाव और थकान दूर करता है. सर्दी में शरीर को गर्माहट देता है और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है.
सेवन विधि (Winter Immunity Kadha Benefits)
इनमें से कोई भी एक काढ़ा रोज सुबह या शाम गुनगुना पी सकते हैं. परंतु अगर आपको किसी दवा या बीमारी की समस्या है (जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर आदि), तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Also Read This: आ गया है आंवले का मौसम, जल्दी से बना लें खट्टी-मीठी चटनी… महीनेभर लें स्वाद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

