Winter Joint Pain Relief Tips: सर्दियों की ठंडी हवाएं हमारी Body मैं कई तरह से असर दिखाती है और सबसे पहले असर जोड़ों पर महसूस होने लगता है. शुरुआत में हल्की सी जकड़न होती है, लेकिन धीरे-धीरे घुटने, कमर, कंधे और पुराने चोट वाले हिस्से ऐसे दर्द देने लगते हैं जैसे मानो सालों पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई हों.

कई लोग इसे उम्र या कमजोरी का नाम देते हैं, लेकिन असल वजह होती है बढ़ती ठंड के कारण शरीर की नसें सिकुड़ जाती हैं और ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है. और इन्हीं सब कारणों से जोड़ो का दर्द शुरू हो जाता है. आज हम आपको कुछ आसान और काम की सेल्फ-केयर टिप्स बताने वाले हैं, जो सर्दियों में आपको फिट, एक्टिव और दर्द से राहत दिलाने में मदद करेंगी.

Also Read This: Palak Soup Recipe : ठंड में जरूर बनाकर पिएं पालक का हेल्दी सूप, ठंड में शरीर को रखेगा गर्म और पहुंचाएगा फायदा

Winter Joint Pain Relief Tips
Winter Joint Pain Relief Tips

सुबह की हल्की स्ट्रेचिंग को रूटीन बनाएं: ठंड में मसल्स टाइट होने लगती हैं, इसलिए दिन की शुरुआत 5–10 मिनट की स्ट्रेचिंग से करें. गर्दन, कंधे, घुटने और हैमस्ट्रिंग की हल्की स्ट्रेचिंग योग के आसान आसन जैसे कैट-काउ, ताड़ासन, भुजंगासन ये आपका ब्लड फ्लो बढ़ाते हैं और जकड़न कम करते हैं.

जोड़ों को गर्म रखें: घुटनों, कमर और कंधों को गर्म कपड़ों से कवर रखें. जरूरत पड़ने पर हीट पैड या गर्म पानी की थैली का इस्तेमाल करें. गर्मी से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और दर्द में राहत मिलती है.

हल्की–फुल्की एक्सरसाइज अनिवार्य: ठंड में शरीर का मूवमेंट कम हो जाता है, जिससे जकड़न और बढ़ती है. 20–30 मिनट की वॉक, हल्की साइकलिंग. घर पर आसान मोबिलिटी एक्सरसाइज, नियमित मूवमेंट जोड़ों को “लुब्रिकेटेड” रखता है.

संतुलित और गर्माहट देने वाला आहार: सूप, दलिया, हल्दी वाला दूध, ओमेगा-3 रिच चीजें: अलसी, अखरोट, विटामिन-D और कैल्शियम युक्त भोजन ये शरीर की सूजन कम करके जोड़ों को मजबूती देते हैं.

पानी की कमी न होने दें: ठंड में प्यास कम लगती है, लेकिन पानी की कमी से जोड़ और भी सख़्त महसूस होते हैं. दिन में 6–8 गिलास पानी पिएं.

Also Read This: Haldi Wala Doodh : ठंड के मौसम में जरूर पीना चाहिए हल्दी वाला दूध, जाने इसके सेवन के फायदे

गुनगुने पानी से नहाना: गुनगुने पानी का स्नान मसल्स को रिलैक्स करता है और शरीर को गर्म रखता है. बहुत ज्यादा गर्म पानी से बचें, वह त्वचा को ड्राई कर सकता है.

तेल मालिश (अभ्यंग): सरसों, तिल या नारियल के गुनगुने तेल से मालिश करें. दर्द व जकड़न कम, मसल्स में गर्मी और लचीलापन. यह सर्दियों में बेहद फायदेमंद माना जाता है.

पर्याप्त नींद और तनाव कम: तनाव और नींद की कमी से शरीर की सूजन बढ़ती है, जो दर्द को बढ़ा सकती है. 7–8 घंटे की नींद जरूरी है.

कब डॉक्टर से संपर्क करें? (Winter Joint Pain Relief Tips)

1- दर्द लगातार बढ़ रहा हो
2- जोड़ों में सूजन या लालिमा हो
3- चलना-फिरना मुश्किल हो तो तुरंत किसी ऑर्थोपेडिक/फिजियोथेरेपिस्ट को दिखाएं.

Also Read This: ठंड से बचने आप भी कमरे में जला के रखते हैं हीटर, तो जाने इसके नुकसान