Winter Nail Care Tips: नाखूनों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. अगर उनकी सही तरीके से केयर न की जाए, तो वे कमजोर होकर टूटने लगते हैं और उनकी चमक भी कम हो जाती है. खासतौर पर सर्दियों में नाखूनों की देखभाल पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Also Read This: आयुर्वेद में गाय का घी माना गया है फायदेमंद, यहां जानें इसे खाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं
नियमित मॉइस्चराइजेशन करें: सर्दियों में हाथों और नाखूनों को दिन में कम से कम 2 से 3 बार अच्छी हैंड क्रीम या नेल ऑयल से मॉइस्चराइज करें. खासकर हाथ धोने के बाद क्रीम लगाना न भूलें.

Also Read This: क्या आपको भी ग्लूटेन वाले खाने से एलर्जी होती है? हो सकती हैं ये समस्याएं
गुनगुने पानी से ही हाथ धोएं: बहुत गर्म पानी नाखूनों की प्राकृतिक नमी छीन लेता है, जिससे वे ज्यादा रूखे और कमजोर हो जाते हैं.
नेल ऑयल या नारियल तेल का इस्तेमाल करें: रात में सोने से पहले नाखूनों और क्यूटिकल्स पर नारियल तेल, जैतून का तेल या बादाम तेल लगाकर हल्की मालिश करें.
Also Read This: गुड़ के लड्डू आपको भी बहुत पसंद हैं? इस तरह बनाएंगे कभी नहीं होंगी सख्त
ज्यादा केमिकल वाले नेल पॉलिश रिमूवर से बचें: एसीटोन युक्त रिमूवर नाखूनों को कमजोर बना देता है. कोशिश करें कि एसीटोन-फ्री रिमूवर का ही इस्तेमाल करें.
संतुलित आहार लें: नाखूनों की मजबूती के लिए प्रोटीन, बायोटिन, आयरन और कैल्शियम जरूरी होते हैं. दूध, अंडे, हरी सब्जियां, नट्स और फलों को अपने आहार में शामिल करें.
Also Read This: ठंड के मौसम में खाएं भूनकर हरा चना, यहां जानें इसे खाने के फायदे
ज्यादा लंबे नाखून न रखें: सर्दियों में नाखून भंगुर हो जाते हैं, इसलिए उन्हें बहुत लंबा रखने से बचें, ताकि टूटने की संभावना कम रहे.
घरेलू काम करते समय दस्ताने पहनें: डिटर्जेंट और ठंडा पानी नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकता है. बर्तन धोते समय और सफाई करते वक्त दस्तानों का इस्तेमाल जरूर करें.
Also Read This: आपको भी पसंद है नाश्ते में इडली? तो सर्दियों में ट्राई करें हेल्दी मेथी इडली, स्वाद भी सेहत भी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


