कुंदन कुमार, पटना. Bihar Assembly Winter Session 2025: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 25 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगा. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है. इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है. साथ ही कई अन्य विधेयक को भी नीतीश सरकार सदन के पटल पर रख सकती है.
आज शुक्रवार 22 नवंबर को विधानसभा की शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा कक्ष में संचालन समिति का बैठक हुआ, जिसमें विधान सभा सत्र के संचालन को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में सभी दल के विधायक भी शामिल हुए.
सत्र के हंगामेदार होने के आसारा
इस साल शीतकालीन सत्र सिर्फ 5 दिनों का होगा. आगामी विधानसभा चुनाव और मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार दिख रहे हैं.
एक तरफ जहां राज्य की कानून व्यवस्था, अपराध और जहीरीली शराब से हुईं मौतों को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा राज्य में बिजली स्मार्ट मीटर का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. इसे लेकर आरजेडी आंदोलन भी कर चुकी है. ऐसे में सत्र के दौरान सभी की नजरें सत्ता पक्ष के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भूमिका और तेवर पर होंगी.
ये भी पढ़ें- पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी जोरदार टक्कर, 4 छात्रों की मौत, कई घायल
पेश किए जाएंगे नए विधेयक
शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार अपने वित्तीय कामकाज पूरे करेगी, क्योंकि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार सरकार को धन खर्च करने के लिए विधानमंडल से मंजूरी लेना जरूरी है. इसलिए इस सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. इस दौरान कुछ नए विधेयक भी पारित किए जाएंगे. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. पहले दिन ही सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा. जबकि सत्र के दूसरे और तीसरे दिन सरकार के जरिए नए विधेयक पेश किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार से देश की राजनीति, राहुल-अडानी मुद्दे को लेकर आमने-सामने हुए राजद और जदयू के नेता, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें