Bihar Assembly Winter Session 2025: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार 25 नवंबर से शुरू हो रहा है.पहले दिन विधानमंडल का संयुक्त सत्र सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री बजट 2025-25 सदन के पटल पर रखा जाएगा. शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी.

नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई जाएगी सदस्यता

सत्र के पहले दिन उपचुनाव में जीते तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलाई जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव चारों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलाएंगे. इसके बाद सत्र के पहले दिन ही दोनों सदनों में द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी प्रस्तुत की जाएगी.

भूमि सर्वेक्षण पर कानून ला सकती है सरकार

सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के दोनों सदनों में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. उम्मीद है कि इस सत्र के दौरान सरकार राज्य में चल रही भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए दोनों सदनों में नया कानून पेश करेगी.सर्वेक्षण प्रक्रिया में सुधार की मांग शुरू से ही होती रही है, इसलिए संभवत: सरकार की ओर से कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं. इसके साथ ही अन्य विधेयक भी पेश किए जाने की संभावना है.

विधान परिषद की कार्यवाही भी आज से शुरू

विधान परिषद की कार्यवाही भी आज सोमवार से शुरू होगी. पहले दिन सदन में द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाएगा. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

सत्र के हंगामेदार होने के आसारा

उपचुनाव परिणाम और आगामी विधानसभा चुनाव के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार दिख रहे हैं.

एक तरफ जहां राज्य की कानून व्यवस्था, अपराध और जहीरीली शराब से हुईं मौतों को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा राज्य में बिजली स्मार्ट मीटर का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. इसे लेकर आरजेडी आंदोलन भी कर चुकी है. ऐसे में सत्र के दौरान सभी की नजरें सत्ता पक्ष के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भूमिका और तेवर पर होंगी.

ये भी पढ़ें- – ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पूरे देश में यह नारा, पीएचईडी मंत्री ने कहा- बिहार की चारों सीट पर NDA की जीत इसका नतीजा