Bihar Legislature Winter Session: बिहार विधानसभा और विधान परिषद के शीतकालीन सत्र का ऐलान हो गया है. इस साल बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा. सत्र के दौरान सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा. साथ ही अन्य कई सराकारी कार्यों को निपटाया जाएगा.
सत्र के हंगामेदार होने के आसारा
राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर संसदीय कार्य विभाग ने कल सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी थी. इस साल शीतकालीन सत्र सिर्फ 5 दिनों का होगा. आगामी विधानसभा चुनाव और मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार दिख रहे हैं.
पेश किए जाएंगे नए विधेयक
शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार अपने वित्तीय कामकाज पूरे करेगी, क्योंकि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार सरकार को धन खर्च करने के लिए विधानमंडल से मंजूरी लेना जरूरी है. इसलिए इस सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. इस दौरान कुछ नए विधेयक भी पारित किए जाएंगे. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. पहले दिन ही सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा. जबकि सत्र के दूसरे और तीसरे दिन सरकार के जरिए नए विधेयक पेश किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘असो जोड़े-जोड़े कोशी भरवाईब ननदों,’ छठ पर धूम मचा रहा लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का ये गीत
सप्लीमेंट्री बजट पर होगी चर्चा
शीतकालीन सत्र के दौरान 28 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 के सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी. वहीं सत्र के अंतिम दिन यानी 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा की जाएगी. सत्र के शुरुआत के साथ ही विधानमंडल का माहौल भी सियासी तौर पर गर्म रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- ‘2025 में 2020 प्लस सीट जीतेंग’, अशोक चौधरी की फिसली जुबान पर राजद ने ली चुटकी, कहा- ‘यथा राजा तथा दरबारी’
राज्य की कानून व्यवस्था, अपराध और जहीरीली शराब से हुईं मौतों को लेकर महागठबंधन नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा राज्य में बिजली स्मार्ट मीटर का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. इसे लेकर आरजेडी आंदोलन भी कर चुकी है. ऐसे में सत्र के दौरान सभी की नजरें सत्ता पक्ष के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भूमिका और तेवर पर होंगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें