राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एमपी विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल के साथ शुरु हुई। प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने अति दृष्टि से ग्वालियर जिले में किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अतिवृष्टि से सिर्फ तीन किसानों का नुकसान बताया गया और सिर्फ ₹15000 का मुआवजा दिया गया। जबकि जिले की कई तहसीलों में बड़ी संख्या में किसानों को नुकसान हुआ है। कांग्रेस विधायक का आरोप की जवाब गलत दिए जा रहे है मैंने ये नहीं पूछा तो जो उतर आया है।
विधायी कार्यों का ईमानदारी से उपयोग नहीं
संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायकों के सवाल बदल दिए जाने के आरोपों पर कहा कि सदन के अंदर और सदन के बाहर यह आरोप लगाए गए कि सदस्यों के प्रश्न बदल दिए गए यह आसंदी पर सीधा सवाल है। यह बेहद आपत्तिजनक है, यह परंपरा गलत है आप अपने विधायी कार्यों का ईमानदारी से उपयोग नहीं कर रहे और फिर पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं।
राहत राशि के मापदंड बने हुए
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी यह प्रश्न काल का समय है यदि इस पर बहस करना हो तो अलग से 10 मिनट का समय निर्धारित किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राहत राशि के मापदंड बने हुए हैं अगर किसान उस मापदंड के अनुसार नहीं आया होगा तो राहत राशि नहीं मिलती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


