राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे अनुपूरक बजट पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सवालों के जवाब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दिया। सत्र के आखिरी दिन सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने भी अपना वक्तव्य दिया।
पैसे नहीं इसलिए योजनाएं बंद हो रही
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- कुल कर्ज में 130 फीसदी वृद्धि हुई है। सरकार 8 प्रतिशत के हिसाब से कर्ज क्यों ले रही, जबकि दूसरे राज्य 4 फीसदी पर ले रहे है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 70424 रुपए है। जल जीवन मिशन में 280 ठेकेदार ब्लैक लिस्ट किए। योजनाओं में पैसे नहीं है, योजनाएं बंद हो रही है। 5 करोड़ विधायक निधि होनी चाहिए, मुख्य बजट में इसका प्रावधान किया गया है।
कांग्रेस ने कर्ज लेकर वेतन बांटे और घर भरे
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- प्रमुख योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। इसके अलावा उपार्जन, भावांतर, लाड़ली बहना योजना, समेत कई योजनाओं के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट में प्रावधान किया है। कर्जा लेकर राजस्व में खर्च नहीं कर रहे, हम पूंजीगत मद में व्यय कर रहे हैं। कर्ज ले रहे हैं तो नायाब और सीमा में ब्याज भी समय पर दे रहे हैं कर्ज भी समय पर भर रहे हैं। कांग्रेस ने कर्ज लेकर वेतन बांटे और घर भरे।
जहां आपकी सरकारें थी वहां भी अब हमारी
सरकार में कोई भेदभाव नहीं है कांग्रेस के विधायकों के क्षेत्र में भी विकास कर रहे हैं। कर्ज से विकास किया है। विपक्ष स्वीकार करे या न करें, जो सच है वो बता रहा हूं, आप आलोचना करें आपका अधिकार है। हमारे निर्णयों को जनता स्वीकार कर रही है, तभी देश में हमारी सरकारें बन रही हैं। आपने काम ही नहीं किया, आपकी स्थिति क्या है आप भी जानते हैं। जहां आपकी सरकारें थी वहां भी अब हमारी हैं समझे।
विपक्ष ने सकारात्मक भूमिका अदा की
विधानसभा में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने अपने वक्तव्य में कहा- मैं नेता प्रतिपक्ष का धन्यवाद देता हूं। विपक्ष ने सकारात्मक भूमिका अदा की। पक्ष के सभी सदस्य और मंत्रियों को भी धन्यवाद। सभी ने एक मत होकर विकास के लिए काम किया है। कल तीन चीते को खुले जंगल के छोड़कर नया मुकाम हासिल किया है। सोयाबीन की भावांतर योजना के तहत प्रदेश नया अध्याय लिख रहा है।
यह मिशन नहीं हमारा धर्म
भोपाल में कश्मीर जैसा आनंद शिकारा की सौगात भी मिला है। अनुपूरक बजट भी प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह सत्र गरिमा पूर्ण रहा यह काम करने की प्रेरणा भी देता है। सीएम ने सदन में कहा- हम जब तक नहीं रुकेंगे जब तक मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश बनाकर साकार नहीं करेंगे, यह मिशन नहीं हमारा धर्म है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


