लखनऊ. 16 दिसंबर से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है. विधानसभा सत्र में इस बार जमकर हंगामा मचने वाला है. सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिलने वाली है.

इसे भी पढ़ें- संभल में सबूत की तलाशः दंगे की धधकती आग की राख से मिले 3 और कारतूस, तह तक जांच कर रही फॉरेंसिक टीम

बता दें कि संभल हिंसा और उपचुनाव के दौरान सरकारी सिस्टम की मनमानी को लेकर विपक्ष के नेता लगातार सवाल खड़ा रहे थे. इन दोनों मुद्दों पर विपक्ष हमलावर है. ऐसे में ये दोनों मुद्दों की गूंज सदन में गूंजती नजर आने वाली है.

इसे भी पढ़ें- ऐसा है UP का कानून व्यवस्था… ट्रेन में छोटी सी बात के भिड़े यात्री, फिर 3 भाइयों पर कर दिया चाकुओं से हमला, जानिए ‘मौत’ के सफर की कहानी