लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा कि, भारत की राजनीति में मुलायम सिंह का बड़ा योगदान है.
बता दें कि विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. 6 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा होगी. 7 दिसंबर को सदन में विधायी कार्य किए जाएंगे. कार्यमंत्रणा बैठक में सदन स्थगित करने की मांग की गई. सपा ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – UP उपचुनाव : मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, अबतक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र सत्र से पूर्व यानी 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सत्ता पक्ष की ओर से अपनी बात रखी. वहीं अखिलेश यादव की जगह सपा से मनोज पांडे बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस से आराधना मिश्रा, बसपा से उमाशंकर सिंह, राजा भैया और ओमप्रकाश राजभर भी बैठक में मौजूद रहे.