नई दिल्ली . पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से सोमवार को दिल्ली के तापमान में चार डिग्री गिरावट देखने को मिली. राजधानी में दिनभर ठंडी हवाओं के चलने के बाद देर रात बारिश हुई, जिससे सर्दी की दस्तक महसूस हुई.
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.5 दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार शाम को तेज एवं ठंडी हवाएं चलने लगीं. दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार को बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके चलते कुछ दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 31 से 32 और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस था, जो चार डिग्री गिरावट के साथ 30.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बुधवार से फिर अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
तेज हवा चलने से प्रदूषण भी कम हुआ
राजधानी में सोमवार सुबह तेज हवा चलने से प्रदूषण में कमी देखने को मिली. प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी से मध्यम श्रेणी में पहुंच गया. सोमवार सुबह 11 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 195 दर्ज किया गया. वहीं, शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 दर्ज किया गया. यह मध्यम श्रेणी में आता है. दिल्ली में अगले दो दिन प्रदूषण मध्यम श्रेणी या खराब श्रेणी की शुरुआत में रहने की संभावना है. दिल्ली में बीते दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 तक पहुंच गया था, लेकिन बीते दो दिन से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 229 था, सोमवार को यह 200 दर्ज किया गया.