जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है उसका असर हमारी त्वचा पर भी दिखने लगता है. विंटर सीजन में त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है. खासतौर से चेहरा, जो सबसे ज्यादा एक्सपोज्ड रहता है. लेकिन, अगर आप सर्दी में अपनी त्वचा को नुकसान से बचाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे क्रीम के बारे में बताएंगे, जिसमें अगर नीचे दी हुई चीजें डली हैं, और अगर आप इसे Skin में Apply करते हैं तो सर्दी में त्वचा पर पड़ने वाले बुरे असर को रोका जा सकता है. तो चलिए जानते है इनके बारे में.
आर्गन ऑयल
आर्गन ऑयल में विटमिन-A, E, ओमेगा-6, एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे कई पोषक तत्वों की भरमार होती है. यही वजह है कि इसे लिक्विड गोल्ड तक कहा जाता है. इसलिए आप ऐसी क्रीम खरीदें, जिनमें आर्गन ऑयल हो. ऑर्गन ऑयल बेस्ड क्रीम्स, स्किन को डीप नरिशमेंट देते हुए, उसे सॉफ्ट एंड ग्लोइंग बनाती हैं. इससे ड्राईनेस और फ्लेकी स्किन की समस्या को बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता हैं. Read More – India vs Australia T20 Match : पहले मैच के दौरान JioCinema ऐप हुआ डाउन, यूजर्स होते रहे परेशान …
ग्लिसरीन
ग्लिसरीन में ह्यूमेकटेंट मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी है, यानी ऐसी खूबी जो स्किन की गहराई और हवा में मौजूद पानी को खींचकर त्वचा की ऊपरी परत पर ले आती है. ये मॉइस्चर को लॉक करते हुए कोमल और दमकती त्वचा देती है. इसलिए ठंड में ऐसी क्रीम्स और लोशन खरीदें, जिनमें ग्लिसरीन मौजूद हों.
बादाम तेल
विटमिन-E रिच बादाम तेल स्किन को हील करने के साथ ही उसे कुदरती ग्लो देने में मदद करता है. रूखी और बेजान हुई त्वचा में भी इस ऑयल बेस्ड की क्रीम्स का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है. इसके रोजाना इस्तेमाल से फ्लेकी स्किन की समस्या भी दूर किया जा सकता है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
हायलूरॉनिक एसिड
हायलूरॉनिक एसिड स्किन के मॉइस्चर को न सिर्फ लॉक करता है, बल्कि ये डीप नरिशमेंट देते हुए सपल एंड स्मूद लुक भी देता है. इतना ही नहीं ये स्किन एजिंग साइन्स को भी दूर रखने में मदद करता है. मार्केट में आपको आसानी से ऐसे फेस मॉइस्चराइजर मिल जाएंगे, जिनमें हायलूरॉनिक एसिड मौजूद है.
शिया बटर
सर्दी में चेहरे को मॉइस्चराइज रखना बेहद जरुरी है ऐसे में आप शिया बटर युक्त क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ऐसे तत्व होते हैं, जो लंबे समय तक स्किन को मॉइस्चराइज्ड रखते हैं. सर्द हवाएं भी त्वचा की इस नमी को नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं. यानी सुबह लगाई शिया बटर बेस्ड क्रीम से रात तक आपकी फेस स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक