Winter Tips: आजकल अमूमन हर घर में मार्बल और सिरेमिक टाइल्स ही लग रही हैं. ठंड के मौसम में ये टाइल्स बहुत ठंडाती हैं और इन पर चलना भी मुश्किल होता है. ऐसे में इन्हें कवर करना ही विकल्प बचता है. फर्श पर कार्पेट या कालीन या दरी बिछा सकते हैं. अगर, बजट कम है तो फिर डिजाइनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आप पैरों को गर्म रख सकेंगे, और ठंड बचेंगे.
मगर, इन उपायों को अतिरिक्त भी कुछ उपायों को अपनाकर आप इस मुश्किल को काफी हद तक कम कर सकते हैं. तो चलिए इन उपायों को जानते हैं.
खिड़कियों को ज्यादा न खोलें
अगर,आपके घर में इस प्रकार की टाइल्स लगीं हैं तो आप खिड़कियों को ज्यादा न खोलें. इससे ठंडी हवा अंदर नहीं आएगी. फर्श कम ठंडा होगा. चलना-बैठना आसान होगा. कालीन की जरुरत नहीं पड़ेगी. खर्च भी बचेगा.
गीला पोछा न लगाएं (Winter Tips)
अगर, आप रोजाना गीला पोंछा लगवा रहे हैं तो ठंड में ऐसा न करें. फ्लोर को झाड़ू लगाकर साफ करें, वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. चाहें तो हफ्ते में एक बार लगा भी सकते हैं.
वुडन फ्लोरिंग
ठंड के मौसम में वुडन फ्लोर सबसे ज्यादा कारगर होते हैं. ये लकड़ी के मेटेरियल से बना होते हैं. कम ठंडाते हैं. गर्मी में ज्यादा गर्म भी नहीं होते. हालांकि यह विकल्प महंगा है. अगर, बजट में तो चुन सकते हैं.
Winter Tips: मोजे पहनकर रहें
उपरोक्त सभी ऑप्शन से बचना है तो आप सबसे सरल उपाए अपना सकते हैं, वह है मोजे पहनना. इसमें बहुत कम खर्च होता है. आजकल बाजार में कपड़ों से बनी चप्पल भी सस्ते दामों में बिक रही हैं. अगर, आपके घर में छोटे बच्चे, बुजुर्ग हैं तो उन्हें कहें कि वे मोजें पहनें. इससे उनका ठंड से बचाव होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक