Wipro Q4 Results Update: आईटी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी विप्रो का जनवरी-मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर ₹3,570 करोड़ हो गया है.

पिछले साल इसी तिमाही में यह लाभ ₹2,835 करोड़ था. हालांकि, चौथी तिमाही के नतीजे जारी होते ही शेयरों में गिरावट देखने को मिली. विप्रो का शेयर ₹13.45 (5.67%) की गिरावट के साथ ₹233.60 पर कारोबार करता देखा गया.

Also Read This: Upcoming IPO Details: IPO लाने की तैयारी में कंपनी, लेकिन उससे पहले बदला नाम, जानिए पूरी जानकारी…

वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 6.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. तीसरी तिमाही में यह लाभ ₹3,354 करोड़ था. विप्रो ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) यानी जनवरी-मार्च के नतीजे जारी कर दिए हैं.

नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹6 प्रति शेयर का अंतिम लाभांश (डिविडेंड) देने की घोषणा की है. कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरधारकों के साथ बांटती हैं, जिसे डिविडेंड कहा जाता है.

विप्रो के नतीजों से जुड़ी 3 अहम बातें (Wipro Q4 Results Update)

विप्रो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.33 प्रतिशत बढ़कर 22 हजार 504 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22 हजार 208 करोड़ रुपए था.

वहीं अग कंपनी में कर्मचारियों की बात करें तो मार्च के आखिर में विप्रो के कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है. 2 लाख 33 हजार 346 हो गई, जो पिछले साल यानी 2024 में इसी तिमाही में 2 लाख 32 हजार 614 थी.

विप्रो का शेयर आज 1.48% की बढ़त के साथ 247 रुपए पर बंद हुआ. एक साल में इसके शेयर ने निवेशकों को 10% रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 2.59 लाख करोड़ रुपये है.

Also Read This: Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में आज मामूली तेजी, जानिए बाजार का हाल…