अल्मोड़ा. जिला मुख्यालय में बिजली के खंभों और सड़कों पर झूलते तार सांस्कृतिक नगरी की सुंदरता को कम करने के साथ खतरा बन रहे हैं. नगर के माल रोड पर झूल रहा तार एक बस में उलझ गया. इस कारण बीच सड़क पर बस रोकनी पड़ी और लंबा जाम लगा रहा. संयोग से तारों में शॉर्ट सर्किट नहीं हुआ और खतरा बच गया.
नगर में सड़क किनारे खंभों पर बिजली और अन्य टेलीकॉम कंपनी के तार नजर आ रहे हैं. खंभों में तारों का जाल बिछा है और कई जगह ये तार सड़कों के ऊपर झूल रहे हैं. सोमवार को प्रधान डाकघर के पास इंटरनेट केबल एक बस की छत में उलझ गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया. इससे इंटरनेट केबल और बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से बच गया.
बस बीच सड़क में खड़ी होने से जाम लगा रहा. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही जिससे यात्री, वाहन चालक और पर्यटक परेशान रहे. परिचालक ने छत पर चढ़कर तारों को हटाया तब जाकर बस अपने गंतव्य को रवाना हुई और जाम खुला. यही हालात नगर की अन्य सड़कों पर भी हैं.