न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। वन विभाग की सतत निगरानी के बाद भी वन्य प्राणियों का शिकार थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले 3 शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नर भालू शावक के शिकार के लिए मोटरसाइकिल का एक्सीलेटर का फंदा बनाकर शिकार करने वाले 3 शिकारियों को वन विभाग ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से शिकार की सामग्री जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत धनगवा बीट के राजस्व क्षेत्र दर्री टोला के कक्ष क्रमांक पी,एफ, 339 से 250 मीटर दूर पर जंगली जानवरों के शिकार के लिए एक्सीलेटर वायर के फंदे में सुबह एक नर भालू फंस गया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन विभाग द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम बुलाकर रेस्क्यू किया गया। नर भालू शावक को उसके रहवास क्षेत्र में स्वतंत्र वितरण के लिए छोड़ा गया।

इस दौरान वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ,ए, अंसारी के निर्देश पर संभाग मुख्यालय शहडोल से आए वन विभाग के डॅाग स्क्वाड द्वारा आरोपियों की पहचान तथा निशानदेही पर आरोपियों के यहां से एक बंडल जी आई तार, 5 नग क्लच वायर का फंदा, 2 नग गड़ासा एवं लकड़ी की पटिया के साथ अन्य ऐसी सामग्री जो शिकार के लिए उपयोग किया जाता है बरामद किया गया।

इस दौरान एक आरोपी महेश से पूछताछ की गई। जिस दौरान आरोपी द्वारा शिकार के लिए दो अन्य सहयोगी की जानकारी दी गई। हीरालाल एवं भवन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत कार्रवाई की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus