World best Test playing 11: विजडन ने 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम जारी की है, जिसमें भारत के 4 स्टार्स को जगह मिली है. आइए जानते हैं इस टीम के 11 खिलाड़ी कौन-कौन हैं…

World best Test playing 11: इन दिनों टेस्ट मैचों की धूम है. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र के तहत खेली जा रही है, जिसका हाल में ही आगाज हुआ है. इस बीच क्रिकेट की मशहूर मैगजीन विज्डन ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्रदर्शन के आधार पर वर्तमान की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग 11 की घोषणा की है. इसमें भारत के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है.

रोहित विराट को जगह नहीं (World best Test playing 11)

गौर करने वाली बात ये है कि इस बार भारत के टॉप प्लेयर्स टॉप प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इसमें जगह नहीं मिली, क्योंकि यह दोनों टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. पिछले चक्र में दोनों का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था. इस बार यशस्वीजायसवाल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत टीम में चुने गए हैं.

किस देश के कितने खिलाड़ी?

हैरानी की बात ये है कि विज्डन ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट चैंपियन बनाने वाले कप्तान तेम्बा बावुमा को ही बाहर रखा है. इस टीम में भारत के 4, इंग्लैंड के 3, ऑस्ट्रेलिया को 2 और न्यूजीलैंड- दक्षिण अफ्रीकी से एक-एक खिलाड़ी शामिल है. पाकिस्तान, बांग्लादेश से किसी भी खिलाडी को जगह नहीं मिली है.

यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट (World best Test playing 11)

ओपनर के तौर पर भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बेन डकेट को चुना गया है. जायसवाल ने जहां WTC के तहत 20 टेस्ट में 1903 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. वहीं इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने 24 मैचों में 1821 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 85.05 है.

ऋषभ पंत बने विकेटकीपर

भारत के ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी गई है. WTC 2023-25 के चक्र में उन्होंने 11 टेस्ट में 929 रन बनाए हैं. चोट से वापसी के बाद पंत ने जोरदार प्रदर्शन किया है.

विज्डन की वर्तमान सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग-11 (World best Test playing 11)

यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, स्टीव स्मिथ, हैरी ब्रुक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मैट हेनरी, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, नाथन लियोन.