अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के साईं मंदिर के पास स्थित घरौला मंदिर डेवलपमेंट एरिया के चौराहे पर बीती रात अचानक ऐसा दृश्य नजर आया, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। स्थानीय लोगों ने सुबह जब चौराहे पर पांच अंडे, जिन पर अज्ञात व्यक्तियों के नाम लिखे थे। साथ ही एक छोटा मटका, पान का पत्ता, चूड़ी, सिंदूर और नींबू जैसे सामान देखे, तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों को तुरंत शक हुआ कि किसी ने यहां जादू–टोना या टोटका किया है। 

READ MORE: राजस्थान में दर्शन करने गए परिवार पर बदमाशों का हमला: लूटपाट के बाद 13 साल की बेटी को गाड़ी से खींचकर ले गए लुटेरे, जबलपुर में हुई FIR 

अंधविश्वास से जुड़ी इस घटना के बाद चौराहे से गुजरने वाले कई लोग घबराकर रास्ता बदलते दिखे, कुछ स्थानीय परिवार तो डर के चलते उस दिशा में शाम के बाद निकलने से भी बच रहे हैं। घटना की जानकारी देने वाले स्थानीय निवासी सोनू सिंधी, अजय शर्मा और हारून रशीद सोनू ने बताया कि देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुपके से यह सामान चौराहे पर रख दिया। सुबह जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो भीड़ जमा हो गई और दहशत का माहौल बन गया। 

सोनू सिंधी का कहना है कि यह किसी का मजाक भी हो सकता है, लेकिन इस तरह की हरकतें लोगों में बेचैनी और भय पैदा करती हैं। अजय शर्मा ने बताया कि इलाके में पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई, इसलिए लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं। वहीं हारून रशीद सोनू का कहना है कि अंडों पर लिखे नामों से कई लोगों में आशंका और तनाव फैल गया है।

READ MORE: पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम: गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर खुद पर लगाई आग, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 

स्थानीय लोग अब इस बात की पुष्टि चाहते हैं कि आखिर यह हरकत किसने और किस उद्देश्य से की। इसी को देखते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि यह पता चल सके कि यह शरारत थी या अंधविश्वास फैलाने की कोशिश। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H