चमोली. उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. जिसके चलते अब धाम के कपाट बंद होने प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं. साथ ही तृतीय केदार श्री तुंगनाथ धाम के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं. अब भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.
बता दें कि 25 नवंबर को विधि विधान के साथ भगवान बद्रीविशाल के धाम के कपाट दोपहर 2:56 बजे बंद कर दिए जाएंगे. फिलहाल ये यात्रा अभी करीब 12 दिनों तक और चलेगी. इस साल यात्रा में अब तक 50.62 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : बर्फ की चादर से ढका भगवान बद्री विशाल का दरबार, चारों ओर सफेदी से मनमोहक हुआ दृश्य
गौरतलब है कि बीते 23 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं. इसी के साथ मां गंगोत्री, मां यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं. वहीं अब भगवान बद्री विशाल के मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इस दौरान उनका निवास जोशीमठ में होगा. श्रद्धालु यहां दर्शन सुचारू रूप से कर सकेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

