लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी सक्रियता बढ़ा रही हैं. प्रदेशभर में अलग -अलग जगहों पर उनका दौरा जारी है. एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची प्रियंका गाँधी ने कृषि कानून को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी के जामो पंचायत में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बुधवार को पार्टी संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, प्रियंका ने कहा कि उनके लिए अमेठी के साथ संबंध सिर्फ राजनीतिक नहीं थे, बल्कि एक परिवार के थे.

वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कृषि कानून न केवल किसानों के बल्कि पूरे देश के हित के लिए हानिकारक हैं. प्रियंका ने यह भी कहा कि कांग्रेस किसानों और समाज के कमजोर वर्गों का समर्थन करती है.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने नए साल के मौके पर दस लाख कैलेंडर छपवाए थे, जिन्हें राज्य के विभिन्न शहरों और गांवों में बांटा गया. बारह पन्नों के इस कैलेंडर के हर पन्ने पर प्रियंका गांधी की बड़ी तस्वीरें है. नए साल के इन कैलेंडरों को हर गांव और शहरों के हर वार्ड तक वितरित करने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए है.