राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। पूर्व वनमण्डल भानुप्रतापपुर के अंतर्गत कच्चे के ग्राम साल्हे में रखे लौह अयस्क को बिना नीलाम किए वनमंडलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए वर्क आर्डर निकाले जाने की बात सामने आई है. इस संबंध में वन मंडलाधिकारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए तीन लोगों को पुलिस सुपुर्द किया है.
विदित हो कि पूर्व वनमण्डल के अंतर्गत कच्चेक्षेत्र के ग्राम साल्हे में अनिल लुनिया द्वारा अवैध रूप से खनन कर ढाई करोड़ रुपए मूल्य का 27055 घन मीटर लौह अयस्क जब्ती रखा है. रायपुर स्थित गणपति इन्टरप्राइजेस के प्रोपराइटर कौशल यादव ने कार्यालय वनमण्डाधिकारी पूर्व वनमण्डल भानुप्रतापपुर के फर्जी पत्र के माध्यम से अपने ही फर्म से नाम से वर्क आर्डर जारी कर दिया.
वन विभाग को इसकी भनक लगी कि कुछ लोग अयस्क देखने आ रहे है तब उप वनमण्डलाधिकारी फूलसिंह खुद भी व्यापारी बन इनके पास पहुंचे और विभाग के अनुमति आदि दस्तावेज मांगे. दस्तावेज देखने पर इनके होश उड़ गए और विभाग हरकत में आते हुए संबंधित फर्जी ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस थाना भानुप्रतापपुर अंतर्गत चौकी कच्चे में अपराध दर्ज कराया.
वनमंडलाधिकारी रामचंद्र दुग्गा ने मामले में ठेकेदार के सहयोगी श्रीराम गुप्ता पिता परसूराम गुप्ता (34 वर्ष) निवासी बडबेल उडीसा और अन्य दो लोगों को पुलिस के हवाले किया है. इस संबंध में वनमंडलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा कोई भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है. जो भी ऑर्डर दिखाया जा रहा है वह गलत है. कोई उनका हस्ताक्षर कर धोखा देने में लगे हुआ है, जिसे जांच के लिए भानुप्रतापपुर पुलिस थाना भेजा गया है.
इस संबंध में कच्चे चौकी प्रभारी लतेश शोरी ने बताया कि वनमंडलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर द्वारा 15 जनवरी को पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में आवेदन के माध्यम से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच किया जा रही है.