MAHARASTRA: नगर निगम चुनावों की घोषणा के साथ ही सियासत की सुई गरमाने की दिशा में घूमने लगी। इसका ताज़ा उदाहरण हुआ है NCP. घोषणा के साथ ही शरद पवार की एनसीपी को पहला बड़ा झटका लगा है. धुले की पूर्व महापौर कल्पना महाले के BJP में शामिल होने से शरद पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. पालक मंत्री जयकुमार रावल की उपस्थिति में कल्पना महाले ने बीजेपी का दामन थामा. कल्पना महाले के साथ पूर्व शिवसेना पार्षद गुलाब माली और कैलाश मराठे भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इससे धुले में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है, वहीं शिंदे गुट और महाविकास अघाड़ी को भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर भाजपा में लगातार नए नेताओं का प्रवेश जारी है. भाजपा में हुए इस प्रवेश से लगभग सभी दलों को झटका लगा है.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महाले और उनके कई कार्यकर्ताओं का बीजेपी में शामिल होना धुले में राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वह चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुई हैं, इसलिए अब शहर में भाजपा की स्थिति बहुत प्रबल मानी जा रही है. धुले नगर निगम पर पहले से ही BJP का कब्जा है. कल्पना महाले के शामिल होने के बाद पार्टी पहले से और मजबूत हो गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि आगामी नगर निगम चुनाव संभव होने पर गठबंधन में लड़ा जाएगा. लेकिन पुणे में एनसीपी-अजित पवार गुट और भाजपा दोनों ही अपने-अपने चुनाव लड़ेंगे.
15 December को चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर निगम चुनावों की घोषणा की गई. राज्य की कुल 29 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया. इन नगर पालिकाओं के लिए मतदान 15 जनवरी, 2026 को होगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी, 2026 को होगी.
चुनाव आयोग के इस घोषणा के साथ अब महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. विपक्ष महाविकास अघाड़ी की बात करें तो वहां भी गठबंधन को लेकर मतभेद है. कयास लगाया जा रहा है की शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे की मनसे गठबंधन में चुनाव लड़ सकती है ताकि ज्यादा से ज्यादा नगर निगमों में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी जा सके. अब आनेवाला समय ही बताएगा कि किन सीटों पर बीजेपी-एनसीपी-शिवसेना साथ में चुनाव लड़ते हैं और किन-किन सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी. कई नगर निगम ऐसे हैं जहां से न तो बीजेपी पीछे हटना चाहती है और नहीं शिवसेना और एनसीपी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



