मनोज यादव, कोरबा– कोरबा रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर रेल फैक्चर की घटना सामने आई है. दाएं ट्रैक की पटरी में दरारें थी. मालगाड़ी के गुजरने पर ट्रैक से लगातार अजीब आवाज आने पर गेटकीपर को संदेह हुआ, उसने देखा कि पटरी पर फैक्चर था. इस घटना से विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गई. फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया है.

शाम के वक्त जब कोरबा सिटी समपार रेलवे फाटक से मालगाड़ी गुजरी तो ड्यूटी बजा रहे गेटकीपर सालिकराम के कान खड़े हो गए. ट्रैक के एक ही जगह से अजीब आवाज आ रही थी. कुछ देर बाद गेटकीपर ने मौके पर जाकर देखा तो रेल लाइन में फैक्चर नजर आया. ट्रैक पर बड़ी दरार पड़ गई थी. इसकी भनक लगते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए और ट्रैक दुरुस्तीकरण प्रारंभ कर दिया गया. बताया जा रहा है की क्षतिग्रस्त रेल लाइन से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी गुजरी थी. अगर बड़ा फैक्चर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह के भीतर चांपा रेलवे साइडिंग के समीप दो रेल हादसा हो चुका है. क्षतिग्रस्त पटरी के चलते मालगाड़ी का दो वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए, उसको सुधार लिया गया था. वहीं दूसरे दिन उसी स्थल पर एक और मालगाड़ी के 4 डब्बे पटरी से उतर गए. इसमें पूरी लापरवाही रेलवे के तकनीकी अफसरों की थी. वहीं हालात अब कोरबा में भी सामने आने लगी है, हालांकि फौरी तौर पर ट्रैक का सुधार कर लिया गया है.