रायपुर. वाहन खरीदी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से 20 लाख रुपए लोन लेकर ठगी करने वाला आरोपी कैलाश कुमार सचदेव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया फाफाडीह शाखा से लोन प्राप्त किया था. लोन मिलने के बाद कैलाश सचदेव ने लोन के पैसों से कार क्रय नहीं किया था. आरोपी ने फर्जी आटो मोबाईल कंपनी के नाम से बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें लोन की रकम हस्तांतरित हुई थी. बैंक कर्मियों द्वारा पतासाजी करने पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ.

मामले का खुलासा होने के बाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक कल्लराम यादव ने गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि कैलाश सचदेव एवं जसमीत सचदेव ने एक कार क्रय करने उक्त बैंक शाखा से ऋण प्राप्त करने 28 जून 2014 को आवेदन देकर 28 लाख 57 हजार रुपए लोन की मांग की गई. इसके बाद बैंक ने 30 जून 2014 को 20 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया. बैंक ने बार-बार निवेदन करने के बाद भी ऋणी ने वाहन के रजिस्ट्रेशन के कागजात प्रस्तुत नहीं किए. इस पर शाखा के द्वारा यस बैंक एवं अधिकृत डीलर के पते पर जाकर जानकारी ली गई, तब मामले का खुलासा हुआ. जिस पर थाना गंज में आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कैलाश कुमार सचदेव को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है.